Wednesday, May 27, 2009

वसंत है आता



दो हफ्ते पहले हमने अपनी हिन्दी कक्षा में एक गाना सिखाया था जो इस प्रकार है-

(गाने को पढ़ने से पहले बताना चाहूँगी कि हमारे यहाँ सितम्बर से जो वर्षा की झड़ी लगती है वह मई-जून तक चलती है। यह पहला हफ्ता है जब इस वर्ष सूरज पूरे हफ्ते चमक रहा है। पेड़ फूलों से लदे हुए हैं। चिड़ियाँ, तितलियाँ, पशु-पक्षी और हम सब आनन्दित हैं। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ कोई दो हफ्ते दूर हैं। बच्चे जब यह गाना गाते हैं तो बहुत ही मधुर लगता है। काश मुझे mp3 ब्लाग पर लगाना आता तो इस गाने का आनन्द दुगुना हो जाता। खैर, आज ऐसे ही...)

रंग-बिरंगे फूल खिलाता, सूरज चमकाता
वसंत है आता, वसंत है आता।

धूप खिलाता, चिड़ियाँ चहकाता।
हर मन को हर्षाता, बारिश दूर भगाता-
बोलो-बोलो क्या आता?
वसंत है आता, वसंत है आता।

तितलियाँ उड़ाता,
कीट-पतंगे, मधुमक्खी, सबको बौराता।
गर्मी की छुट्टियाँ है लाता-
बोलो-बोलो क्या आता?
वसंत है आता, वसंत है आता।

(रचना- रानी पात्रिक)

9 comments:

  1. हालाँकि ये मेघा के आने के दिन हैं, फिरभी आपकी बसंती कविता पढकर अच्छा लगा।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  2. raniji,sarvpratham toh aapko hindi ki dhvajwahika hone ki badhai
    aapka blog aapke vicharon ki bhanti khoobsoorat hai aur aapka yah baalgeet bhi atyant maasoom hai..mere khyal me yah geet doordarshan par toh aana hi chahiye,
    yadi kisi bade music director ko bhejo to film me bhu fit ho sakta hai
    HARDIK SHUBH KAMNAYEN
    -albela khatri
    www.albelakhatri.com

    ReplyDelete
  3. एक अच्छी कविता ..........

    ReplyDelete
  4. क्या बात है मज़ा आगया बहुत बढ़िया कविता है, मानो वसंत सचमुच आ गया।

    ReplyDelete
  5. रचना के लिये बहुत धन्यवाद|विदेश में रहकर अच्छा काम कर रही हैं आप..इसके लिये बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. मन को भा गई आपकी कविता!!!!!!!! मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है....

    ReplyDelete
  7. हमारे पास शब्दों की कमी हो जाती है जब मैं आप सब का धन्यवाद करने की चेष्टा करती हूँ। आपके एक-एक शब्द अनमोल हैं। एक बार फिर से धन्यवाद।

    ReplyDelete
  8. आपके ब्लाग प आ आप को पढ और आप की सास की बात से प्रभावित हो जेनेवा आकर पोती को हिन्दी सिखा रहे हैं हम दोनो और परिणाम उत्साहित कर रहे हैं आपको एक बार फ़िर धन्यवाद
    अभी तक अधिकांश ब्लाग भड़ास निकालने के माध्यम लगे थे अब कुछ सार्थक ब्लागर्स से भी मुलाकात हुई अन्तिम पाठ के बाद कुछ और सार्थक सकारात्मक प्रयास में जुटें
    मेरी रचनाओं को कबूलने हेतु आभार
    श्याम सखा श्याम

    ReplyDelete
  9. Interesting!!!!! and a very..nice effort of promote Hindi.Me also abroad trying to promote our rich Indian culture thurgh my blogs.
    keep ur efforts going..
    http://meghanaunleashed.blogspot.com/

    ReplyDelete

हमारे ब्लाग की चौखट तक आने के लिए धन्यवाद। कृपया अपनी प्रतिक्रिया द्वारा हमारा मार्ग दर्शन करते रहें।